Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रेन में सफर करती महिला का करीब 5 तोले का मंगलसूत्र हुआ गायब

फतेहपुर से सीकर के मध्य यात्रा के दौरान

सीकर, चूरू -जयपुर पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही महिला का फतेहपुर से सीकर के मध्य यात्रा के दौरान गले का मंगलसूत्र गायब हो गया। जीआरपी थाना सीकर के थानाधिकारी को लिखित शिकायत में पीड़ित महिला सुनीता देवी पत्नी अशोक कुमार सैनी निवासी सांवली सीकर ने बताया कि वो सोमवार को अपने पीहर मंडावा से बस से फतेहपुर स्टेशन आई जहां से सीकर जाने के लिए चूरू -जयपुर पैसेंजर ट्रेन में बैठी थी । बैठने के बाद गले में पहन रखा मंगलसूत्र देखा तो नहीं मिला। पीड़ित महिला ने रेलवे पुलिस थानाधिकारी से मंगलसूत्र तलाश करवाने का निवेदन किया है।