Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

मरडाटू हत्याकांड में मंजू कंवर की मौत को लेकर सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जाँच के साथ कड़ी सजा की मांग

फतेहपुर शेखावाटी, [ बाबूलाल सैनी ] आज शुक्रवार को प्रताप सिंह नारी के नेतृत्व में फतेहपुर डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलनिया को राजपूत समाज ने ज्ञापन सौंपा। राजपूत समाज ने ज्ञापन में बताया कि मरडाटू हत्याकांड में मंजू कंवर की मौत को पुलिस के द्वारा आत्महत्या बताया जा रहा है जबकि यह एक हत्या है। राजपूत समाज ने निष्पक्ष जांच कर के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस पर डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलनिया ने समाज को बताया कि हमने जांच भी शहर कोतवाल उदय सिंह यादव को दे दी है। इस पर प्रताप सिंह नारी ने शहर कोतवाल पर विश्वास जताते हुए बताया कि अब हमारे समाज को भी कुछ आश जगी है अब जल्द ही अपराधी पकड़े जा सकेंगे। इस मौके पर अरविन्द सिंह खोटिया, सरजीत सिंह तिहावली, कायम सिंह डाबड़ी, कुबेर सिंह कारंगा,जितेंद्र सिंह मांडेला,आदि राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे l