Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि ट्रेन के आगे कूदकर शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। दोनों की पहचान हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि दोनों ही जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों एक साथ रहते थे। युवती 2 बच्चों और युवक 3 बच्चों का पिता था।
GRP मौके पर पहुंची
जानकारी के लिए बता दे कि घटना कि सूचना मिलने पर GRP मौके पर पहुंची। मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शवों को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।Haryana News
युवक 25 तो मिला कि उम्र 23 साल
जानकारी के लिए बता दे कि मृतक युवक की पहचान गांव खतरावा के रहने वाले मनप्रीत सिंह (25) के रूप में हुई है। जबकि, युवती सुखप्रीत कौर (23) जिले के केवल गांव की निवासी थी। उसकी पक्का शहीदां गांव में शादी हुई थी। काफी समय से ये दोनों आपस में संपर्क में थे और प्रेम प्रसंग चल रहा था।
GRP के अनुसार, युवक और युवती मंगलवार-बुधवार की रात को रेलवे लाइन की ओर पहुंचे। करीब ढाई से पौने तीन बजे स्टेशन मास्टर की ओर से सूचना मिली कि युवक-युवती ट्रेन की चपेट में आए हैं। युवक की मौके पर मौत हो गई है।Haryana News
जम्मू कटरा ट्रेन कि घटना
दोनों सिरसा-बठिंडा रेलवे मार्ग पर कालांवाली पुल के पास रात करीब 2 बजे बठिंडा से सिरसा आ रही जम्मू कटरा ट्रेन के नीचे आए थे। हादसे के बाद घायल युवती को सहारा क्लब के सदस्यों ने एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी मौत हो गई।