Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Haryana News : सिरसा में विवाहिता बच्चे संग फरार, घर से ले उड़ी सोने के जेवरात और 2 लाख केश

Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की सिरसा जिले में एक विवाहिता अपने बच्चे संग कैश और सोना लेकर फरार हो गई। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता का किसी युवक के साथ संपर्क था और शक है कि वहीं युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।

धरर से जाते वक्त ले गई केश और सोना

अधिक जानकारी के लिए बता दे की घर से जाते वक्त वह अपना हाथ साफ़ कर गई। नकदी और सोना भी ले गई, जो 2 लाख रुपए वकील को देने थे। उन्होंने महिला के फतेहाबाद स्थित मायके में भी पता कर लिया, पर वहां भी नहीं गई। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है।Haryana News :

युवक के सम्पर्क में थी महिला

परिजनों के अनुसार, उक्त युवक की उनके गांव में रिश्तेदारी थी और उसका आना-जाना था, ऐसे में दोनों पर शक है। महिला ने जाते समय घर पर कुछ बताया भी नहीं और सभी रोजाना की भांति खाना खाकर सोए थे। घर पर बच्चों संग सास-बहू अकेली थी। इसकी शिकायत ऐलनाबाद पुलिस थाना को दी है, ताकि उसका पता लगाकर सामान बरामद किया जा सके और युवक पर कार्रवाई की जा सके।

महिला का फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस का कहना है कि महिला की तलाश जारी है। लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया जाएगा।

पति रेप केस में जेल के अंदर बंद

वहीं महिला का पति पहले से रेप केस में जेल में हैं। करीब सालभर पहले वह गांव की एक युवती को भगा ले गया था। बाद में युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन उस पर रेप करने का आरोप लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, तब से युवक रेप केस में जेल में हैं। उसी केस के सिलसिले में घरवालों ने वकील को देने के लिए पैसे घर पर रखे थे, वो ही कैश महिला लेकर चली गई।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार

पुलिस को दी शिकायत में जिले के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटा पिछले एक साल साल से जेल में हैं। 28 तारीख की रात को वह अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था। उसकी पत्नी व पुत्रवधू घर पर ही अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। उसकी पत्नी व पोती एक कमरे में और 23 वर्षीय पुत्रवधू व चार साल का पोता छत पर ऊपर वाले कमरे में सो रहे थे।Haryana News :

अगले दिन रविवार अलसुबह वह खेत से घर आकर सो गया। जब सुबह 7 बजे उसकी पुत्रवधू कमरे से नीचे नहीं आई, तो उसने ऊपर जाकर देखा, तो वह दोनों ही कमरे में नहीं थे। उन्होंने उनको आसपास और रिश्तेदारी में तलाश किया, पर कोई पता नहीं चला। घर पर सामान संभाला तो गायब मिला। आरोप है कि पुत्रवधू जाते समय घर से दो लाख रुपए नकदी व तीन तोले सोना व दो मोबाइल फोन अपने साथ ले गई।