Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विवाहिता ससुराल से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर गायब

पति ने जोधपुर में दूसरी शादी करने व पहले से शादीशुदा होने का भी लगाया आरोप

दांतारामगढ़ ( प्रदीप सैनी ) दांतारामगढ़ इलाके में शादी के एक साल बाद विवाहिता अपने ससुराल से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर चली गई। अब विवाहिता के पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने जोधपुर में दूसरी शादी कर ली हैं और वह पहले से शादीशुदा भी थी। पुलिस थाना दांतारामगढ़ में इस प्रकार का मामला दर्ज हुआ हैं। दांतारामगढ़ इलाके के रहने वाले युवक रामलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2021 में नागौर निवासी सोनी से हुई। शादी के समय रामलाल के घर वालों ने युवती को लाखों रुपए के जेवरात दिए। शादी के करीब 1 साल बाद विवाहिता घर से करीब 20 तोला सोने के जेवरात और नगदी लेकर चली गई। रामलाल ने बताया कि इसके बाद जब उसने पता किया तो सामने आया कि युवती ने खेमाराम नाम के युवक से जोधपुर जाकर शादी कर ली और उसी के साथ रह रही हैं। रामलाल के मुताबिक उससे शादी करने से पहले भी युवती ओमप्रकाश नाम के शख्स के साथ शादी कर चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।