Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

मेगाहाईवे पर हुई स्कोर्पियो लूट के प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मार्च 2019 में

सुजानगढ़, मार्च 2019 में मेगाहाईवे पर हुई स्कोर्पियो लूट के प्रकरण में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि 24 मार्च 2019 को परिवादी ओमप्रकाश बिजारणिया द्वारा स्कोर्पियो लूट का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने जोधपुर जेल से दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपी विक्रम उर्फ विक्की बाना (23) पुत्र भगवानाराम निवासी श्रीकृष्णनगर जोधपुर, अशोक (23) पुत्र स्व. भजनलाल विश्नोई निवासी मुकाम बीकानेर को न्यायालय में बापर्दा पेश किया गया। जहां से न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को जेल भेजे जाने के आदेश दिये हैं।