Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

मुकदमे पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर एस पी को सौपा ज्ञापन

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] क्षेत्र के उदयपुरवाटी के निकट कुआ निराणवाला के रहने वाले कमलेश सैनी ने पुलिस अधीक्षक जिला नीमकाथाना कार्यालय पर सपरिवार उपस्थित होकर ज्ञापन दिया। जिसमे बताया गया कि कि परिवादी कमलेश सैनी पुत्र बनवारी लाल सैनी जाति माली निवासी कुआ निराणवाला वार्ड न 11 उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना का रहने वाला हूं। 17.06.2024 को रात्री 8 बजे घर पर सो रहा था तभी अभियुक्तगण दर्ज मुकदमे के अनुसार, मुझ प्रार्थी के घर मे घुसकर मेरे साथ ताडबतोड मारपीट करने लगे। मेरी बहन अंजना देवी पिताजी बनवारी लाल, माताजी शांति देवी, पत्नी माया देवी ने छुडाने का प्रयास किया तो उक्त आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। उनके प्रहार से मेरे सिर मे चोटे व मेरे पिताजी के भी शरीर पर अनेक चोटे आई है व पिताजी के 4 दांत भी टूट गए और माता के बाएं हाथ की कोहनी पर भी गम्भीर चोट आई इसके अलावा शरीर पर कई जगह चोटे आई है और मेरी बहन की पीठ पर गम्भीर चोटे आई थी। बहन के शरीर पर कई जगह पर चोटे आई बड़ी मुश्किल से उनके चगुल से छुड़ाकर अपने आप को घर में घुसकर घर को बन्द कर लिया तो अभियुक्तगणों ने उपर पत्थर फेंके। तथा मेरी बहन के पाजेब व मुगलसूत्र तोड लिए और जान से मारने की धमकी देकर चले गए उसके बाद उनका डर मेरे पूरे परिवार के सिर पर मडरा रहा है। मेरे द्वारा दर्ज मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।