Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लड़की से रेप का आरोपी नाबालिग डिटेन, होटल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड में किया पेश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की महिला थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोप में नाबालिग लड़के को डिटेन किया है। जिसको पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया।डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि महिला थाने में भालेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने मामा के साथ आकर गांव के ही नाबालिग के खिलाफ होटल में ले जाकर रेप करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चूरू से ही नाबालिग को डिटेन किया है। नौवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग ने रिपोर्ट दी कि वह चूरू के एक सिलाई केंद्र में सिलाई सीख रही है। रोजाना अपने गांव से बस में आती जाती थी। इसी बस में आरोपी भी दो दिन से आ रहा था। जिसने उसे बस में बात भी की थी। नौ अगस्त को भी वह बस से चूरू आई थी। जहां आरोपी उसे बातचीत करने के बहाने एक होटल में ले गया, जहां कमरे में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया था।