Posted inCrime News (अपराध समाचार)

सूरजगढ़: नाबालिग अपहृता दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

Surajgarh police arrest accused in minor girl abduction and rape case

झुंझुनूं, सूरजगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म मामले में तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी गंगाधर को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS), कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और विकास धींधवाल (RPS), वृताधिकारी वृत चिड़ावा के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

घटना का पूरा विवरण
थाना सूरजगढ़ में एक परिवादी ने अपहरण और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया।
उसके बयान धारा 183 BNSS में न्यायालय से दर्ज करवाए गए।

भिवानी से हुई गिरफ्तारी
आरोपी गंगाधर को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी को झुंझुनूं न्यायालय में पेश कर कारागृह भेज दिया है।

पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नाबालिगों की सुरक्षा और किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
थाना सूरजगढ़ पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।