Posted inCrime News (अपराध समाचार)

Jhunjhunu : सिंघाना में नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

Singhana police arrests wanted accused in minor kidnapping case

झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

रात में लापता हुई थी नाबालिग

पीड़िता के परिजन ने रिपोर्ट में बताया कि “मेरी नाबालिग बेटी रात में खाना खाकर सो गई थी। सुबह उठने पर वह घर पर नहीं मिली, और मेरा मोबाइल फोन भी गायब था।” परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

थाना अधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई

मामला दर्ज होते ही थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। 9 मई 2025 को नाबालिग को दस्तयाब कर लिया गया, जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई।

हरियाणा तक चली पुलिस की खोज

पुलिस टीम ने हरियाणा व आसपास के संभावित स्थानों में दबिश दी। आखिरकार 20 मई 2025 को आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अनुसंधान जारी

अभी मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि नाबालिग को कहां और कैसे रखा गया था, और इस घटना में और कौन शामिल हो सकता है।