Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Jhunjhunu News:झुंझुनूं पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को टोंक से दबोचा

Jhunjhunu police arrest rape accused Jasaram alias Ranjit from Tonk

झुंझुनूं पुलिस थाना कोतवाली ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी जैसाराम उर्फ रणजीत को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मात्र 24 घंटे में 300 किमी दूर टोंक जिले से आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस की टीम ने ऐसे की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी झुंझुनूं शहर विरेन्द्र कुमार शर्मा (RPS) की सुपरविजन में कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह मय टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की।

घटना का विवरण

पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 जुलाई 2025 को वह मजदूरी पर गई थी और उसकी नाबालिग बेटी बुखार के कारण घर पर अकेली थी। तभी आरोपी जैसाराम उर्फ रणजीत पुत्र सरदार (जाति बनजारा), मूल निवासी गुदरी जिला टोंक, हाल निवासी ओला मार्केट झुंझुनूं, घर पर आया और लड़की से जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

टोंक से दबोचा गया आरोपी

टीम ने लगातार पीछा कर आरोपी को तलाशा और 15 अगस्त 2025 को मालपुरा, टोंक से दस्तयाब कर 16 अगस्त को गिरफ्तार किया।

पुलिस का बयान

थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने कहा –

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी को हर हाल में पकड़ने के लिए सीसीटीवी, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र का इस्तेमाल किया गया।