Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

एनएच 52 पर तमंचा लहराते हुए चल रहा बदमाश गिरफ्तार

कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की रतननगर पुलिस ने एनएच 52 पर तमंचा लहराते हुए चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बदमाश युवक तमंचा लहराकर आने-जाने वाले वाहन चालकों को डराने की कोशिश कर रहा था। गश्त के दौरान पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर तमंचा भी जब्त कर लिया। रतननगर थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान एनएच 52 पर गांव उंटवालिया के पास सड़क पर खड़ा होकर पूनियां कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार नाई देसी तमंचा हाथ में लेकर लहरा रहा था। वह हाईवे से गुजरने वाले लोगों को डरा रहा था और धमका कर लूट करने की कोशिश में था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देशी तमंचा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसे कोर्ट में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।