Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बस पर बदमाशों ने किया हमला, बोलेरो से बस को टक्कर मारी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में कलेक्ट्रेट रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बिना नंबर की बोलेरो में आए करीब 6 बदमाशों ने बस के शीशे तोड़ दिए।घटना में बदमाशों ने पहले बोलेरो से बस को टक्कर मारी। इसके बाद उनके हाथों में लाठी और डंडे लेकर बस पर हमला किया। बदमाशों ने ड्राइवर से मारपीट की और उस पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। हमलावरों ने ड्राइवर से बुकिंग के 7 हजार रुपए भी छीन लिए।पीड़ित ड्राइवर दिलीप सिंह ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह दूधवाखारा से बस लेकर आए थे। पेट्रोल पंप के सामने काले शीशे वाली बोलेरो से उतरे बदमाशों ने बिना कुछ पूछे हमला कर दिया।घटनास्थल के पास सरकारी अधिकारियों के आवास भी स्थित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।