Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लापता हुई निजी स्कूल की छात्रा मिली 24 घंटे बाद

छात्रा का चल रहा है राजकीय अस्पताल में उपचार

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली सात वर्षीय बच्ची करीब 24 घंटे बाद सात्यूं रोड के पास जोहड़ के खेत में रेवाड़ के पाली में बेसुध अवस्था में मिली है। रेवाड़ के पाली कि सूचना पर एएसआई सुमेर मीणा व एचसी महेश मीणा ने बच्ची इकरा को तारानगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसका उपचार शुरु कर किया गया। सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी अस्पताल पहुंचे। उल्लेखनीय रहे कि कस्बे के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली इकरा शनिवार को अपने घर से निकली थी, जिसके बाद वह रास्ते में अचानक गायब हो गई। गायब होने की सूचना क्षेत्र में आग कि तरह फैल गई तथा पूरे क्षेत्र के लोग इस मामले को लेकर सोशल मीडिया व अन्य साधनों से एक्टिव हो गए। घटना के करीब 24 घंटे बाद बच्ची रेवड़ के पाली में दिखाई दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया है।