Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

मोबाइल दुकानदार ने की आत्महत्या

देर रात कोट बांध पर की आत्महत्या का नहीं हुआ अभी खुलासा

उदयपुरवाटी, कस्बे के शाकंभरी रोड़ पर नांगल ग्राम पंचायत के कोट गांव में स्थित सरजू सागर कोट बांध के निकट रात करीब 1:00 बजे फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी गोपाल लाल ने जानकारी देते हुए बताया परिजनों के अनुसार विजय कुमार पुत्र बनवारी लाल मेघवाल निवासी बसावा, नवलगढ़ हाल निवासी नई सब्जी मंडी उदयपुरवाटी जो की कोट बांध में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो कोट बांध के निकट फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। जहां से मृतक युवक विजय कुमार को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। सुबह परिजनों के आने के पश्चात रविवार को पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के कपड़ों की तलाशी के दौरान जेब में मोटरसाइकिल की चाबी, मोबाइल व पेन ड्राइव मिला। आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चला। देर रात 15 किलोमीटर दूर जाकर आत्महत्या करने के कारणों का पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक युवक विजय कुमार ने घूमचक्कर पर स्थित सालासर मोबाइल के नाम से दुकान कर रखी थी। जो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नई सब्जी मंडी स्थित किराए के मकान में कई दिनों से रहता था। इस संबंध में मृतक युवक के भाई राजेश कुमार ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाने की रिपोर्ट दी है।