Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

मोस्ट वांटेड 25 हजार का इनामी बदमाश प्रवीण उर्फ सोढ़ी गिरफ्तार

सादुलपुर के कोर्ट रूम में फायरिंग कर अजय जेतपुरा की हत्या कर दी गई थी तभी से आरोपी था फरार

सादुलपुर, पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने मोस्ट वांटेड 25 हजार के इनामी बदमाश प्रवीण उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर राजस्थान, हरियाणा के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। गौरतलब है कि 17 जनवरी 2018 को सादुलपुर के कोर्ट रूम में फायरिंग कर अजय जेतपुरा की हत्या कर दी गई थी तभी से आरोपी फरार चल रहा है। थाना अधिकारी ने बताया की एसपी द्वारा बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर एसपी की स्पेशल टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम से आरोपी को गिरफ्तार किया है।