Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

गर्भवती महिला के साथ सास, ससुर व पति ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड 12 में एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड 12 निवासी 22 वर्षीय युवती 7 माह की गर्भवती है, जिसे सास, ससुर और पति ने आज सुबह मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के लिए पहुंच गई, इसकी सूचना वार्ड 3 में रहने वाली उसकी मां को लगी, उसने मौके पर पहुंचकर अपनी बेटी को राजकीय डीबी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर रहे है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पीड़िता रज़िया के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी, जिसका मुकदमा महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाया गया था, करीब 4 माह पूर्व ही उक्त मामले में समझौता कर ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता को अपने घर ले गए। इसके बाद फिर से पीड़िता का कहना है कि रुपयों की मांग कर आए दिन उसके साथ सास, ससुर और पति मारपीट करते हैं। आज फिर उन्होंने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का राजकीय डीबी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पीड़िता ने अस्पताल पुलिस चौकी की कांस्टेबल अनिता लिखित रिपोर्ट दी है। जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।