मुकुंदगढ़, जिला झुंझुनूं। थाना मुकुंदगढ़ पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अनिल कुमार सुण्डिया को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार सुण्डिया पुत्र राजेश कुमार, जाति जाट, उम्र 34 वर्ष, निवासी फतेहसरी, सुण्डा का बास, तन देवगांव, थाना मुकुंदगढ़ है।
पुलिस के अनुसार आरोपी विभिन्न मामलों में थाना मुकुंदगढ़ क्षेत्र में वांछित चल रहा था और उसकी गतिविधियों से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उसे शांतिभंग की आशंका के तहत गिरफ्तार किया गया।
थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उसे पहले से हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा चुका है, और उसके खिलाफ थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।