Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

मारपीट एवं गाली-गलौच करने के परस्पर मामले हुए दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मारपीट एवं गाली-गलौच करने के पुलिस में परस्पर मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 41 निवासी 35 वर्षीय आशादेवी उर्फ नीतू ने रिपोर्ट दी कि 14 मार्च की शाम वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान वार्ड के ही मनोज, विकास, पीनू, सौरभ, सोनू, गुलशन, राधेश्याम, सुमन व मंगतु सहित 10-12 लोग एकराय होकर आए तथा गाली-गलौच करने लगे। इस दौरान वह घर पर अकेली थी, इसलिए डर के मारे उसने दरवाजा बंद कर लिया। वहीं परस्पर मामला दर्ज करवाते हुए वार्ड 41 के 55 वर्षीय राधेश्याम वाल्मीकि ने रिपोर्ट दी है कि सवारियां बैठाकर उसका लड़का ऑटो लेकर जा रहा था। इसी दौरान सुमित, मिलन पंवार, पंकज, संजू, विशाल, ग्यारसी, सोनिया, नीतू आदि एकराय होकर हाथों में लाठी, चाकू व सरिया लेकर आए तथा जान से मारने की कौशिश की। पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब इंसपेक्टर सुभाषचंद्र कर रहे हैं।