Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नाबालिग युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप

वार्ड नं 23 में

तारानगर, कस्बे के वार्ड नं 23 की 16 वर्षीय नाबालिग युवती से मोहल्ले के ही तीन युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। युवकों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब नाबालिग के परिवार वाले बारात में गये हुए थे और घर मे सिर्फ महिलाएं थी। प्राप्त जानकारी अनुसार युवती के घर में शादी थी और 15 तारीख को सभी बारात में गये हुए थे। युवती शाम को पड़ोस से दूध लाने जा रही थी उसी समय मोहल्ले के ही तीन युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर पास में ही स्थित खाली बाड़े में ले गये और युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मुकदमा दर्ज करवाने आये नाबालिग के मामा सीताराम ने बताया कि 15 तारीख को उसके भांजे की शादी में हम सभी बारात लेकर मेहरी गये हुए थे घर पर सिर्फ महिलाए थी। मेरी 16 वर्षीय भांजी दूध लाने गयी थी वापिस आते वक्त जावेद पुत्र यूनुस, शकील पुत्र मदन, तालीम पुत्र रमज्यान निवासी वार्ड 23 रास्ते में मेरी भांजी को अकेली देख रोक लिया तथा उसका मुंह दबा कर तीनों नाबालिग को जबरदस्ती उठाकर पास ही स्थित नोहरे में ले गये तथा तीनों ने दुष्कर्म कर उसे वहीं पटक कर चले गये। जब देर तक नाबालिग घर नहीं पहुची तो घरवालों ने इधर-उधर तलाश किया देर रात 11:30 बजे एक बाड़े में बेहोशी की हालत में मिली जिसे घर लाये होश में आने पर उसने आपबीती बताई। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सीओं एससी एसटी सैल चूरू रामप्रताप बिश्नोई के सुपुर्द कर जांच शुरू की। पुलिस ने तीनों युवकों को राउण्ड अप कर लिया है।