Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नाबालिंग से दुष्कर्म का मामला दर्ज

चला के  थोई थाने के चीपलाटा निवासी नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने गांव के ही एक युवक पर उसकी बेटी को डरा धमकाकर छह माह तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सकराय निवासी ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बेटी चिपलाटा में सरकारी स्कूल में पढ़ती है, गांव के ही युवक अजय ने उसकी बेटी को फंसाकर उसकी अश्लील फोटों बना ली और उसके बाद छह माह तक दुष्कर्म करता रहा, हालांकी फोटो वायरल के डर से पहले तो छात्रा डरी सहमी रही, गुमसुम रहने की वजह परिजनों ने पूछी तो उसने सारे घटनाक्रम के बारे में बता दिया। जिस पर बालिका के पिता ने मंगलवार देर रात थोई थाने में मामला दर्ज करवाया है।