Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला

सीकर, चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता को घायल अवस्था में सरदारशहर से सीकर रैफर किया गया, जहां सीकर के एस के अस्पताल में पीडि़ता का इलाज किया जा रहा है। एएसआई संतोष कुमारी ने बताया कि पीडि़ता का इलाज चल रहा है। परिजनों की ओर से दी गई परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़ता की अभी बयान देने की स्थिति नहीं है । मामले के अनुसार सरदारशहर के एक निजी स्कूल में पीडि़ता दसवीं कक्षा की छात्रा है और एक्स्ट्रा क्लासेज के लिए स्कूल में आई थी एक्स्ट्रा क्लासेस के बाद कुछ युवकों ने स्कूल के बाहर कुछ दूरी पर एक खंडहर में पीडि़ता को ले जाकर के सामूहिक दुष्कर्म किया विरोध करने पर उसके शरीर पर सिगरेट से दागने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । पीडि़ता का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।