Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

नब्बे किलो डोडापोस्त के साथ ट्रक जब्त

सरदारशहर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को नब्बे किलो डोडापोस्त के साथ ट्रक जब्त किया है। थानाधिकारी रणवीरसिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की रतनगढ की ओर से पंजाब जा रहे ट्रक में डोडापोस्त है। सूचना पर तुरंत एसआई सुरेन्द्रसिंह मय जाब्ता के रतनगढ रोड़ मेगा हाइवे पर पहुंचकर नाकाबंद की तथा रतनगढ की ओर से आ रहे ट्रकों की तलाशी शुरू की। इस दौरान रतनगढ की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने पुलिस को देखकर ट्रक छोडक़र फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 90 किलो डोडापोस्त मिले। पुलिस ने डोडापोस्त सहित ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू की।