Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर दिया लूट की वारदात को अंजाम

लुटेरे लाखो रुपयों के सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर हुए पार

खंडेला [अरविन्द कुमार ] खंडेला थाना इलाके के गांव कोटड़ी लुहारवास में गत रात्रि को छह सात नकाबपोश लुटेरों ने परिवार के लोगो को बंदी बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब डेढ़ बजे छह सात नकाबपोश आये और घर के बरामदे में सो रहे दादी पोते पर पिस्टल तान कर उन्हें बंदी बना लिया। इसके बाद लुटेरे अंदर कमरे में आये और कमरे में सो रहे घर के मालिक विष्णु बेदी उसकी पत्नी व उसके बेटे पर पिस्टल तान दी और उनसे आलमारी की चाबी मांगी। चाबी नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी तो विष्णु की पत्नी ने उन्हें आलमारी की चाबी दे दी।लुटेरे आलमारी में रखे सोने का हार, अंगूठी, चूड़ी, शीशफूल, मांग टीका, कानो की झूमर, नथ सहित चांदी का सामान व 40 हजार नकद ले गये। लुटेरे लूट के बाद परिवार के लोगो को दो अलग अलग कमरों में बंद कर बाहर की कुण्डी लगा गये। एक कमरे की कुण्डी पूरी नहीं लग पाने से उनके जाने के बाद जोर से दरवाजा का गेट खिंचने पर उस कमरे की कुंडी खुली तो उसने दूसरे कमरे की कुंडी खोलकर परिवार के अन्य लोगो को बाहर निकाला। इसके बाद परिवार के लोग मोहल्ले के लोगो को जाकर जगाया और आप बीतीं बताई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने मोके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली और नाका बंदी करवाई पर खबर लिखे जाने तक आरोपियो का कोई सुराग नहीं लगा।