Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नव विवाहिता जोड़े ने की खुदकुशी

लक्ष्मणगढ़ में

अभी हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी की पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली। मामला उपखंड के बैरास गांव का है जहां गत माह की 17 तारीख को विवाह बंधन में बंधे जोड़े सुमित्रा व योगेश ने आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार रात की है। बलॉरा पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी रखवाला। आत्महत्या के कारणों का खुलाशा अभी नही हुआ। पहले पत्नी बाद में पति ने की खुदकूशी जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि करीबन 9 बजे योगेश अपने कमरे में गया तो पत्नी को फंदे पर लटकी देखा घबरा कर योगेश ने घर वालो को आवाज दी तो घर के अन्य सदस्य दौडक़र आये। पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस के आने के पहले योगेश ने अपने भाई से मोटरसाईकिल की चाबी ली और यह कह कर कि मैं किसी को बुलाकर लाता हूं घर से निकल गया और बासनी गांव की जोहड़ी के पास कुँए में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि योगेश ने कुंए के पास मोटर साईकिल खड़ी कर उसके पास चप्पल खोल के अपने भाई को फोन किया और कहा की सुमीत्रा तो गयी वह भी कुंए में गिरने जा रहा है। पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां गुरूवार को मेडीकल बोर्ड से दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवा कर लाशें परिजनों को सौंपी गयी। दोनो का दाहसंस्कार एक साथ बैरास में किया गया।

  • आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रशासन उतारा गुस्सा बुधवार रात्रि को अस्पताल की मोर्चरी में आयी लाशों का गुरूवार 11 बजे तक पोस्टमार्टम कार्रवाही शुरु नहीं होने से उपस्थित लोग आक्रोशित हो गये और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। महिला डाक्टर आने के बाद मेडीकल टीम ने पोस्टमार्टम शुरु किया। लाशे करीबन 1 बजे परिजनों को सुपुर्द की गयी।