Posted inCrime News (अपराध समाचार)

नवलगढ़ में पांच माह से फरार बाइक चोर गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

Police arrest bike theft accused in Navalgarh, Jhunjhunu

नवलगढ़, झुंझुनूं, नवलगढ़ पुलिस ने पांच माह पुराने मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देश, वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।


घटना का विवरण

10 जनवरी 2025 को नवलगढ़ निवासी विशाल सोलंकी ने रिपोर्ट दी थी कि पोदार कॉलेज के सामने उनके ऑफिस के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल RJ18 MS 7066 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इसके अलावा, पटवार घर के पास एक अन्य बाइक RJ18 SS 6270 (Passion Pro) भी चोरी हुई थी।

पुलिस ने मामले में तुरंत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।


पुलिस कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार, 27 जून 2025 को खेतड़ी निवासी और हाल झुंझुनूं के मोड़ा पहाड़ के पास रह रहे सचिन कुमार पुत्र विजेश कुमार (उम्र 21 वर्ष) को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

आरोपी से प्रकरण में चोरी गई बाइक की बरामदगी की प्रक्रिया जारी है।

इससे पहले पुलिस आरोपी जाहिद को गिरफ्तार कर चुकी है, जिससे एक मोटरसाइकिल जब्त की जा चुकी है।