झुंझुनूं, नवलगढ़ पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए काली फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देश और राजवीर सिंह (वृताधिकारी नवलगढ़) व थानाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
गिरफ्तार आरोपी
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक केम्पर वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया। वाहन में सवार तीन बदमाशों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान इस प्रकार है—
राजू सिंह, पुत्र आशुसिंह, उम्र 24 साल, निवासी अठवास, थाना सदर फतेहपुर (सीकर)।
प्रमोद बाटड़, पुत्र सुरेश बाटड़, उम्र 25 साल, निवासी बाटड़ानाउ, थाना लक्ष्मणगढ़ (सीकर)।
मुकेश गुर्जर, पुत्र बुधराम, उम्र 20 साल, निवासी सकराय, थाना गोकुलपुरा (सीकर)।
पुलिस का बयान
थानाधिकारी ने बताया कि ऐसे वाहनों पर कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। काली फिल्म और गाटर लगे वाहनों से क्षेत्र में अपराध और अशांति की संभावना रहती है, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच शुरू कर दी है।