Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नीमकाथाना में दलित नाबालिग बालिका के साथ छेडछाड करने का 2016 से फरार अपराधी गिरफ्तार

दलित नाबालिग बालिका के साथ छेडछाड करने वाले फरार अपराधी महेश कुमार उर्फ जीतू उर्फ हेमराज उर्फ तेजपाल पुत्र छितरमल जाति सैनी उम्र 21 साल निवासी ढाणी काकड की तन मावण्डा कला थाना सदर नीमकाथाना को शुक्रवार को नीमकाथाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट, 3(1)(11)एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल की है। थानाधिकारी सदर नीमकाथाना ने बताया पुलिस अधीक्षक जिला सीकर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफतारी के अभियान के तहत पुलिस टीम ने जांच करने पर अपराधी वक्त घटना से घर छोडकर दिल्ली में रहकर फैक्ट्री में काम कर रहा था। अपराधी महेश कुमार उर्फ जीतू उर्फ हेमराज उर्फ तेजपाल की तलाश के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गिरफ्तार किया गया है जिसको माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 16 को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र उंकारमल जाति बलाई उम्र 38 साल निवासी मावण्डा कला हाल काकड की ढाणी तन मण्डोली थाना सदर नीमकाथान ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवायी कि 28 जून 16 को मेरी पुत्री कुमारी मनिषा रात को घर पर अकेली थी तभी जीतु उर्फ हेमराज पुत्र छितरमल जाति सैनी घर मे घुस कर मेरी पुत्री के दोनाें हाथ पकड कर जबरदस्ती छेडछाड की व मारने की धमकी दी।