झुंझुनूं, ब्यूरो रिपोर्ट NEET UG 2025 परीक्षा के दौरान शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल शराब के नशे में पाए गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कौन-कौन थे निलंबित कांस्टेबल
- कांस्टेबल विरेन्द्र (237)
- कांस्टेबल कर्मवीर (147)
दोनों का पदस्थापन पुलिस लाइन, झुंझुनूं में था। परीक्षा जैसे संवेदनशील अवसर पर लापरवाही और नशे की स्थिति में ड्यूटी करना नियमों का घोर उल्लंघन है।
वरिष्ठ अधिकारी का बयान
उप महानिरीक्षक पुलिस, झुंझुनूं शरद चौधरी (IPS) ने बताया कि परीक्षा के दौरान पुलिसकर्मियों का यह व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
🕵️\ प्राथमिक जांच जारी
इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच का जिम्मा पुनि. गोपाललाल, रिजर्व पुलिस लाइन झुंझुनूं को सौंपा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।