Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

हरियाणा में नई नवेली दुल्हन ने कर दिया कांड, परिवार को नहीं हो रहा यकीन

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि 19 वर्षीय नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। यही नहीं दुल्हन जाते जाते बड़ा नुकशान भी कर गई। मिली जानकारी के लिए बता दे कि दुल्हन अपने साथ करीब तीन लाख रुपये के गहने, 25 हजार रुपये नकद और मोबाइल लेकर घर से निकल गई, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दर्ज शिकायत में क्या कहा गया

नारायणगढ़ निवासी रेखा रानी पत्नी स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार ने थाना नारायणगढ़ में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सुष्मिता की शादी 28 नवंबर को गांव डीग, शाहाबाद निवासी मोहित सैनी के साथ की थी। शादी के बाद सुष्मिता ससुराल में रह रही थी, लेकिन रेखा रानी की तबीयत खराब होने के कारण 17 दिसंबर को बेटी को अपने पास नारायणगढ़ बुला लिया गया था।Haryana News

25 दिसंबर सुबह कि घटना

शिकायत के अनुसार 25 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे रेखा रानी दवा लेने नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ गई थीं। जब वह घर लौटीं तो देखा कि उनकी बेटी घर पर मौजूद नहीं थी। इसके बाद आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन सुष्मिता का कहीं कोई पता नहीं चल सका।
Haryana News

रेखा रानी ने बताया कि सुष्मिता घर से ससुराल पक्ष द्वारा दिए करीब तीन लाख रुपये के गहने, 25 हजार रुपये नकद और मोबाइल साथ ले गई है। परिजनों के अनुसार सुष्मिता इस फोन से अकसर एक अन्य नंबर पर काल करती थी। 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे से दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं।