Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कुख्यात रणवीर उर्फ मामा खुड़ी को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस फतेहपुर ने

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि अक्टूबर 2018 को फतेहपुर निवासी रिंकू बियानी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके घर पर बदमाशों ने हथियारों सहित फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए रणवीर उर्फ मामा, राजेंद्र उर्फ गांधी, महेश कुमार, राहुल स्वामी, कुलदीप को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभीरक्षा में भिजवाया गया था। इस वारदात के बाद मुलजिम द्वारा रंगदारी मांगने व जानलेवा धमकी देने पर परिवादी रिंकू बियानी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। उक्त प्रकरण में पूर्व में मुल्जिमान विकास कुमार, महेश, राहुल स्वामी व कुलदीप को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है तथा घटना के बाद से फरार चल रहे मुलजिम रणवीर उर्फ मामा निवासी खूड़ी को जिला कारागृह सीकर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। जिससे गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मुलजिम गैंग बनाकर घटना को अंजाम देता है। मुलजिम बहुत ही शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट, रंगदारी मांगने, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर प्रकरण लंबित चल रहे हैं। मुलजिम से गहनता से अनुसंधान जारी है तथा अन्य वारदात व अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना भी है।