Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मारपीट और सामूहिक कुकर्म के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] सदर पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब पिलाकर मारपीट करने और सामूहिक कुकर्म के बाद हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि राणासर निवासी सुमेर उर्फ सुरेश उर्फ सिमीया उर्फ समीर (22) को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मामले में अन्य आरोपी मण्डेलिया मेघवाल, बुधराम और रामकुमार की तलाश की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।गौरतलब है कि सदर थाने में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि दो अगस्त को परिवार के सदस्य के पास गांव की स्कूल से फोन आया कि आपका बेटा स्कूल में बेहोश पड़ा है। तभी मेरी पत्नी ने जाकर देखा तो पीड़ित बेहोशी की हालत में नग्न पड़ा था। जिसको घर लाया गया। होश आने पर वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। कुछ समय बाद पीड़ित की बेटी भी आ गई। इसके बाद पीड़ित को गंभीर हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया। मगर पीड़ित की तबीयत में कोई भी सुधार नहीं हुआ। स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको बीकानेर रेफर किया गया।इससे पहले पीड़ित को होश आया तो उसने बताया कि एक अगस्त की रात चार जने उसको गांव की स्कूल की तरफ ले गए। जहां उसको शराब पिलाई और नंगाकर मारपीट की। इसके बाद चारों ने सामूहिक कुकर्म किया। इस दौरान बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मारपीट, कुकर्म व हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।