Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से 7.62 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक पाउडर किया बरामद

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर में अवैध मादक पदार्थों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अजीतगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए आरोपी बाबूलाल स्वामी पुत्र टिकुदास निवासी ढाणी दोलती जौड़ी तन अणतपुरा पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार किया गया।आरोपी से अवैध मादक पदार्थ 7.62 ग्राम स्मेक पाउडर बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 70000 रुपये है तथा आरोपी द्वारा परिवहन के काम मे ली गई मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है। अजीतगढ़ थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 15-11-2023 को विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर रात्रि में गश्त की जा रही थी । गश्त के दौरान एक शख्स तेज गति से मोटरसाइकिल चलाता हुआ आया व पुलिस वाहन को देखकर और भी तेज गति से भागने का असफल प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ा जाकर बाबूलाल स्वामी से अवैध मादक पदार्थ स्मेक पाउडर होना पाया जाने पर आरोपी के विरुद्ध मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।