Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

जंगल में अवैध शराब के मामले में एक गिरफ्तार

19 लीटर हथकढ़ शराब जब्त, 150 लीटर वाश नष्ट की

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] जीणमाता थाना पुलिस ने बीती रात जीणमाता इलाके में हथकढ़ शराब बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मौके से 19 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की हैं। आरोपी सड़क से सटे जंगल में करीब 3 किलोमीटर अंदर हथकढ़ शराब बना रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। जीणमाता थानाधिकारी रामवतार गिठाला ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि नयाबास इलाके में जंगल में हथकढ़ शराब बनाई जा रही हैं। टीम ने नयाबास गांव से पहले सड़क से सटे जंगल में सर्च किया तो जंगल में करीब 3 किलोमीटर अंदर हथकढ़ शराब की बदबू आ रही थी। मौके पर जाकर देखा तो वहां एक ड्रम में करीब 19 लीटर हथकढ़ शराब रखी थी जिसे जब्त किया गया। इसके अलावा करीब 150 लीटर वाश नष्ट करवाई। साथ ही अवैध शराब की भट्टी को भी तोड़ा गया।
थानाधिकारी रामअवतार गिठाला ने बताया कि मौके से आरोपी गिरवर सिंह पुत्र कालू सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी नयाबास को गिरफ्तार किया गया हैं। वह पुलिस को देख वहां से भागने लगा था। टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि इससे पहले 28 जनवरी की रात सीकर के आबकारी विभाग ने नयाबास में दबिश देकर दो अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी थी। हालांकि दोनों फैक्ट्रियों के मालिक फरार हो गए थे।