Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ऑनलाइन लाखों की ठगी करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

राजगढ़ पुलिस ने

सादुलपुर, फेसबुक पर लडक़ी की फेक आईडी बनाकर ऑनलाइन लाखों की ठगी करने के मामले में राजगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक शातिर आरोपी ग्वालियर निवासी हमेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया है। लगभग डेढ माह पूर्व ऑनलाइन ठगी के दर्ज मामले में जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बड़े ठग गिरोह से जुड़ा हुआ है तथा देश के विभिन्न राज्यों में करोड़ों रूपए की ठगी कर चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों को भी पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार करने का काम करेगी तथा आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। आरोपी से पूछताछ में विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी मामलों में खुलासा होने की संभावना है। जांच अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एमबीए की शिक्षाग्रहण की है तथा पिता सेवानिवृत फोरेस्ट अधिकारी हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि दर्ज मामले के बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेलों को खंगालकर तथा फर्जी एवं संदिग्ध बैंक अकाउंटों की जांच करने के बाद आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई है। आरोपी अपनी फेक आईडी विदेशी महिलाओं के नाम से बनाते है और युवाओं को अपने जाल में फंसाते है। मिलने का बहाना बनाकर इंडिया आने और बहुत सारे गिफ्ट लाने का झांसा देते है। इसके बाद इंडिया पहुंचने की सूचना देकर अपने आप को कस्टम विभाग में पकड़ा जाना बताकर छूटने के नाम पर दस हजार से एक लाख रूपये तक खाते में डलवाकर आईडी ब्लॉक कर देते है।