Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

पडोसी ही विवाहिता को भगा ले गया

15 दिन पहले ही हुई थी लड़की की शादी

तारानगर,[विशाल आसोपा] तारानगर के वार्ड नं. 4 में एक विवाहिता को उसका पडोसी ही भगा ले गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता के पिता ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी पुत्री की 15 दिन पहले हीं शादी हुई थी जिसका भादरा ससुराल है। पिता ने बताया कि मेरी लड़की के साथ जावेद पुत्र अयुब कसाई निवासी वार्ड न. 4 जबरदस्ती शादी का दबाव बनाता था जो मेरा घर पड़ौसी भी है। मेरी लड़की घर आई थी दिनांक 06 जुलाई को रात्री के किसी समय जावेद मेरी लड़की को घर से भगा ले गया और साथ में 5 लाख रूपये भी लेकर भाग गया। पिता ने आरोप लगाया कि जावेद ने मेरी लड़की का अपहरण कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी ।