Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पेपर आऊट करने व परीक्षा उत्तीर्ण करवाने की गारंटी लेने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

सादुलपुर, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर आऊट करने व परीक्षा उत्तीर्ण करवाने की गारंटी लेने वाले तीन जनों को जयपुर से आई एसओजी की टीम व हमीरवास पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया है। हमीरवास थाना के थानाधिकारी इन्द्रकुमार ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर आऊट करने व परीक्षा उत्तीर्ण करवाने की गारंटी लेने वाले कांधराण गांव के संदीप पुत्र प्रतापसिंह जाट, अमित पुत्र माइराम जाट व दलिप पुत्र अमरसिंह जाट को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को न्यायालय में पेश कर सोमवार तक रिमांड पर लिया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया वे हरियाणा के देवराज शर्मा के गिरोह से जुड़े हुए थे। देवराज से उन्होंने 7-7 लाख रूपए में पुलिस में भर्ती करवाने की बात कर रखी थी। उन्होंने बताया कि 14 व 15 जुलाई को होने वाली उक्त परीक्षा में आरोपियों द्वारा नकल करवाने तथा परीक्षार्थियों से रूपए लेकर पेपर बताना था।