Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या

सादुलपुर के चनाणा गांव में पति ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर दी वही खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरंगपुरा गांव की संजू की शादी करीब 22 महीने पहले कुलदीप नाम के लड़के से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि कुलदीप  दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहा था दहेज नहीं देने की वजह से उसकी हत्या कर दी गई। वही महिला के परिजनों ने आरोपी पति पर किसी से अवैध सम्बन्ध के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। हत्या में शामिल किसी अन्य युवक के होने की भी आशंका जताई जा रही हैं। जैसे ही हत्या की खबर पुरे गांव फैली लोगो में सनसनी फैल गई। सूचना पर सिधमुख पुलिस मौके पर पहुँची व घटना का मौका मुआयना किया। वहीं एफएसएल टीम के भी मौके पर पहुंच कर नमूने लेने की सूचना मिली है।