Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

पति ने की पत्नी की दर्दनाक हत्या

लक्ष्मणगढ़ में

गुरुवार रात्रि को कस्बे के वार्ड नंबर 13 में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार नायकों की गुगामेड़ी के पास रहने वाला जयप्रकाश उर्फ जाखड़ नायक ने गुरूवार रात अपनी पत्नी अंजू देवी की ताबूक से सिर पर वार करके हत्या कर दी। घटना रात 1 से 1:30 के बीच की बताई जा रही है। वहीं हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच मनमुटाव का होना बताया जा रहा है। मृतका की बड़ी बहन आशा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया की घटना के समय आशा की लडक़ी रौनक अंजू के पास सो रही थी जिस के चिल्लाने पर बड़ी बहन आशा भागकर पहुंची। आशा ने ही पुलिस व अपने पीहर घटना की सूचना दी। हत्या के बाद पति जयप्रकाश उर्फ जाखड़ मौके से फरार हो गया जिसको पूरी रात दौड़-धूप के पश्चात पुलिस ने गिरफ्तार किया । मौहल्ले वासियों ने बताया कि मृतका पति से मनमुटाव के चलते पांच-छ महिनों से अपने पीहर ही रह रही थी जयप्रकाश का अरब कंट्री जाने का वीजा आने के बाद चार पांच दिन पहले ही पति के पास आयी और जब से मृतका अंजू देवी ससूराल आयी है रोज ही पति के साथ झगड़ा होता रहता है। मौहल्लेवासियों की माने तो जयप्रकाश उर्फ जाखड़ आदतन शराबी था जो पिछले तीन दिन से लगातार शराब पी रहा था। घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी। मामले की जांच थानाधिकारी राम मनोहर कर रहे हैं।