Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पवन हत्याकांड के खुलासे व हत्या के आरोपियों के गिरफ़्तारी की मांग

ब्राह्मण महासभा की

सरदारशहर, नोहर में हुए पवन हत्याकांड के खुलासे व हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के लेकर बुधवार को ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष पुनमचंद तिवाड़ी के नेतृत्व में ब्राहमण समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर अपना आक्रोश जताया और हत्या के खुलासे व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इससे पूर्व समाज के सैंकड़ों लोग पारीक भवन में बैठक कर इस विषय पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष पुनमचंद तिवाड़ी ने बताया कि पवन हत्याकांड में जांच अधिकारी द्वारा अभी तक कोई खुलासा नही करने पर समाज में आक्रोश है। जांच अधिकारी बदलने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। अगर शिघ्र मामले पर विचार नहीं किया गया तो 27 मई को जिले से हजारों की संख्या में समाज के लोगों के साथ नोहर थाने का घेराव किया जायेगा और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा सर्व समाज। पवन हत्याकांड में पुलिस द्वारा अभी तक कोई खुलासा नही किया गया है जिसको लेकर सर्व समाज में रोष व्याप्त है। जांच अधिकारी को बदलकर सही अधिकारी से पुरे मामले की जांच करवाकर मामले का खुलासा कर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करे अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा।