Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

चैक अनादरण के मामले में 12 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार

कोर्ट ने भेजा जेल

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] चैक अनादरण के मामले में 12 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।मामले की जांच कर रहे कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा स्थाई वारंटी की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा था। कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज मामले में राजगढ़ निवासी रंजीत ओसवाल के खिलाफ वर्ष 2012 में चेक अनादरण का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही आरोपी रंजीत ओसवाल फरार चल रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी रंजीत ओसवाल को शुक्रवार सुबह अग्रसेन नगर से गिरफ्तार कर लिया। जिसको शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।