Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाला

आरोपी गिरफ्तार, भानीपुरा पुलिस की कार्रवाई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के भानीपुरा पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले मेहरासर उपाध्यान के किशनलाल पुत्र मुखराम जाट को गिरफ्तार किया है।भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से और गांव में बने सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से पुलिस को पता चला कि गांव मेहरासर उपाध्यान का किशनलाल अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियार के साथ अपनी फोटो अपलोड कर दहशत फैला रहा है। जिससे गांव व आमजन में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस पर भानीपुरा पुलिस ने किशनलाल को गिरफ्तार किया है।