Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवैध शराब से भरी हुई पिकअप गाड़ी जप्त, झुंझुनूं का चालक गिरफ्तार

बलारां पुलिस की कार्रवाई

लक्ष्मणगढ़, अवैध शराब व कारोबार के खिलाफ सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह के निर्देश पर पुलिस की ओर से शुरू किए गए अभियान के तहत बलारां पुलिस ने शनिवार को कसवाली के पास अवैध शराब से भरी हुई पिकअप गाड़ी को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर खेतड़ी नगर व सिंघाना थाने में पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस उप अधीक्षक श्रवण कुमार झोरड़ के सुपरविजन में हैंडकांस्टेबल शुभकरण मीणा के नेतृत्व में टीम में कांस्टेबल रामप्रताप,भालेन्द्र, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार की टीम गठित की गई। उक्त टीम को दुरभाष पर मिली सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की पुलिस की गाड़ी देखकर पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर गाडी व चालक नेपाल सिंह निवासी बाढा की ढाणी तन मानोटा थाना कापर जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया।