दो साल तक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहा था आरोपी
पिलानी (झुंझुनूं)। पुलिस थाना पिलानी ने दो माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी अजय उर्फ बाबा पुत्र रमेश नायक निवासी रतनाराम की ढाणी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि करीब दो साल पहले अजय उर्फ बाबा ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ रखा और दो साल तक अपनी बहन के घर में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी उसे झुंझुनूं बुलाकर एक स्थान पर ले गया, जहां रात में उसके साथ मारपीट और शोषण किया गया। इस रिपोर्ट पर थाना पिलानी में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू हुआ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक के निर्देश और वृताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की। आखिरकार आरोपी अजय उर्फ बाबा को दो माह बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की कार्रवाई
“आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन का रिमांड प्राप्त किया गया है। विस्तृत अनुसंधान जारी है।”
– पुलिस निरीक्षक रणजीत सिंह सेवदा, थाना पिलानी