Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पिस्तौल की नौक पर लूटी स्कोर्पियो गाड़ी

सुजानगढ़ के बाहर से निकलने वाले मेगाहाईवे पर स्थित गुलेरिया तिराहे पर रविवार रात्रि को कार लूट की घटना सामने आई है। पिस्तौल की नौक पर चार आरोपी स्वीफ्ट कार में सवार होकर आये थे और स्कोर्पियो चालक के साथ मारपीट कर कार लूट ले गये, जिसमें 7 लाख रूपये भी थे। घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न सडक़ मार्गों पर रातभर नाकेबंदी रखी। पुलिस को पीडि़त ओमप्रकाश पुत्र स्व. रामेश्वरलाल बिजारणिया ने बताया है कि रोज की तरह अपने रिश्तेदार भागीरथ डूडी की स्कोर्पियो कार में सवार होकर अपने ऑफिस से गांव चक राजियासर जा रहा था। तभी गुलेरिया तिराहे के पास एक स्वीफ्ट डिजायर कार के चालक ने कार मेरी गाड़ी के आगे रोक दी। तब लाल रंग की शर्ट पहने एक लडक़े ने बीकानेर जाने का रास्ता पूछा। तभी स्वीफ्ट कार में से तीन जने और आ गये और उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट करते हुए गाड़ी से नीचे उतारा और मोबाईल छीन लिया और भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र शर्मा, सीआई मुस्ताक खान आदि मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई। लेकिन सुबह तक कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी। सीआई मुस्ताक खान ने बताया कि अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, वहीं अनेक जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाले जा रहे हैं।