Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पुलिस ने 5 जनों को किया राउंडअप

दांतारामगढ़ के बूबाना गांव में हत्या का मामला

दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) दांतारामगढ़ इलाके के बडागांव (बूबाना) गांव में गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में दांता के रेफरल अस्पताल में जहां ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है, वहीं भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौजूद हैं। मृतक कविराज सिंह का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाना है लेकिन परिजन व ग्रामीण सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस उनसे समझाइश कर रही हैं। पुलिस उपाधीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि 6 में से 5 आरोपितों को पुलिस ने राउंडअप किया है और उनसे पूछताछ की जा रही हैं। एक आरोपित को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बाबत ग्रामीणों से समझाइश की जा रही हैं। इधर दांता सीएसटी की मोर्चरी में दांतारामगढ़ के अलावा रींगस, अजीतगढ़ का पुलिस जाब्ता एवं नीमकाथाना एसपी दिनेश अग्रवाल, रींगस पुलिस उपाधीक्षक बलराम मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बड़ागांव (बूबाना) में कुछ लोगों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी।