Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

गैंगस्टर को फॉलो करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

शातिभंग के आरोप में 18 लोगों को किया गिरफ्तार

सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने सोशल साइट पर गैंगस्टर को फॉलो करने वालों को चिह्नित कर रविवार को गिरफ्तार किया। सादुलपुर पुलिस ने रविवार को आईपीएस प्रशांत किरण, एएसपी किशोरीलाल के सुपरविजन में सादुलपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है।सादुलपुर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 18 बदमाशों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। झाझड़िया ने बताया कि पहले बदमाश प्रवृत्ति के लोगों और सोशल साइट पर गैंगस्टरों को फॉलो करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया। उनकी एक लिस्ट बनाई गई। इसके बाद रविवार को आईपीएस प्रशांत किरण और एएसपी किशोरीलाल के सुपरविजन में कार्रवाई की गई। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने शहर के स्तर और कुछ ने ग्रामीण स्तर पर कार्रवाई करते हुए 18 जनों को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी ने बताया कि बिसलाण निवासी सतीश, गोविंद, राजकुमार, विकास, विकी, विकास कुमार, कुलदीप जाट, बलवान जाट, सुनील कुमार जाट, विनोद कुमार जाट, रूस्तम, रमेश कुमार, मोहनलाल, दिनेश कुमार, मोनू सैनी, अल्ताफ, पवन व राजेन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई सुरेन्द्र, एएसआई प्रदीप कुमार, महेन्द्र सिंह व हैड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार शामिल थे।