Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मारपीट के प्रकरण में पुलिस ने किया एक बदमाश को गिरफ्तार

झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई रतनगढ़ पुलिस

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) रतनगढ़ तहसील के गांव जांदवा में एकराय होकर आए आठ लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट कर उसके अपहरण के प्रयास करने के प्रकरण में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। झुंझुनूं जेल से प्रोक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ लूट, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज है। सब इंसपेक्टर देवी सहाय ने बताया कि तीन जनवरी 2023 को गांव जांदवा के 50 वर्षीय बिरजूराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुत्र विकास घर पर आ रहा था। इस दौरान दो गाड़ियां आई, जिसमें सवार लोग चिल्लाते हुए आए। घबराकर विकास घर में घुस गया, जिसके पिछे गाड़ी में सवार करतारसिंह सहित अन्य लोग हाथों में लाठी व सरिया लेकर घर में घुस गए तथा मारपीट करते हुए विकास का अपहरण का प्रयास किया एवं उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन भी तोड़ ली। शोर सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे, तो ये लोग वहां से फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करतारसिंह एवं अजीतसिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं घटना में दिनेशकुमार जाट नब्बीपुरा तहसील फतेहपुर को झुंझुनूं जेल से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।