Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास एवं छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास करने एवं छेड़छाड़ करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि जुगल किशोर भार्गव नाम के युवक ने उनकी नाबालिग लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया और उसके साथ छेड़छाड़ की हैं। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सोमवार को पुलिस टीम को आरोपी जुगल किशोर भार्गव निवासी खाचरियावास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं। थानाधिकारी कड़वासरा ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।