Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

होमगार्ड भगवानाराम शर्मा के हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला अभी फरार

तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर में चर्चित होमगार्ड भगवानाराम हत्याकाण्ड को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी महिला अभी फरार है । पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि होम गार्ड भगवानाराम शर्मा पुत्र कान्ता प्रसाद 03 अगस्त को शाम के समय अपने खेत को देखने के लिये गया था, भगवानाराम ने अपना खेत तारानगर के ही गोविन्दराम पुत्र ऋषी कुमार को हिस्से पर दिया हुआ था। गोविन्दराम के पास पहले से ही कुछ लड़के भी बैठे हुए थे आपस की कहा सुनी होने के कारण गोविन्दराम अपने साथियों के साथ भगवानाराम पर हमला कर दिया व उस पर तार, लाठी व सरीयों से हमला कर उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने गोविन्दराम, राकेश कुमार व सुरेश कुमार गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गोविन्दराम के साथ एक महिला भी आरोपी है जो मुख्य आरोपी गोविन्दराम के साथ लिवइन में रहती है वो भी इस हत्याकाण्ड में शामिल है उसको भी अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा । एसपी यादव ने बताया कि हत्या के आरोपी गोविन्दराम पर हरियाणा में अवैध हथियार रखने का एक मामला भी चल रहा है। एसपी ने आगे बताया कि गोविन्दराम व उसके साथियों ने भगवानाराम से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और पास के ही एक झोपड़े में शव डालकर मुख्य आरोपी गोविन्दराम फरार हो गया था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या के आरोपी गोविन्दराम को पकड़ने के लिये पुलिस ने पुलिसकर्मी सुभाषचन्द्र, महेश कुमार, रामचन्द्र, ओमप्रकाश शर्मा, सन्दीप, अजीत सिंह, ओमप्रकाश साईबर क्राइम एक्सपर्ट, राजेन्द्र आदि शामिल रहे।